लखनऊ। शिक्षा शास्त्र विभाग, लखनऊ विश्विद्यालय में पिछले एक माह से काकोरी ट्रेन एक्शन का शाताब्दी समारोह मनाया जा रहा है, जिसके अंतर्गत अनेक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा चुका है।
कार्यक्रमों की इन्हीं श्रृंखला को आगे बढ़ाते हुए शनिवार को अमर शहीदों को याद करते हुए एक काव्य पाठ का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का प्रमुख संकल्प देश की आजादी में शामिल अमर जवान शहीदों के त्याग और समर्पण को सम्मानपूर्वक श्रद्धांजलि देना था। कार्यक्रम का आयोजन विभाग के प्रोफ़ेसर मुनेश कुमार के संयोजन में शोधार्थी फैजान मोअज्जम, फरयाल अली तथा कृति गुप्ता द्वारा किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत में प्रो. मुनेश कुमार ने अपने विचार साझा करते हुए कहा, अमर शहीदों की शहादत को वर्तमान पीढ़ी को न सिर्फ सम्मान देना चाहिए बल्कि काकोरी के जवानों की बलिदान को वर्तमान के सामाजिक परिप्रेक्ष्य में सम्बद्ध करना चाहिए तथा उनके मूल्यों को वर्तमान समाज में शामिल करना चाहिए।
कार्यक्रम की श्रृंखला को आगे बढ़ाते हुए विभागाध्यक्ष प्रो. दिनेश कुमार ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में विभाग के सम्मानित शिक्षकगण शामिल रहे। कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए उपस्थित छात्र छात्राओं ने स्वरचित और प्रसिद्ध कवियों की रचनाओं को प्रस्तुत किया। जो वीर रस से ओत प्रोत थीं।
प्रो. दिनेश कुमार ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम वर्तमान समय में सभी का मार्गदर्शन करते हैं। प्रो. दिनेश ने अपने वक्तव्य में सभी को काकोरी ट्रेन एक्शन के अमर शहीदों के बलिदान से अवगत कराया तथा उन सभी शहीदों को नमन किया जिन्होंने देश की आजादी में ज्ञात अज्ञात रुप से अपना योगदान दिया। विभागाध्यक्ष ने जोर देकर कहा कि वर्तमान युवा पीढ़ी को अमर शहीदों की विचारधाराओं को अपने जीवन में शामिल करना चाहिए।
कार्यक्रम के अंत में विभागाध्यक्ष प्रो. दिनेश कुमार ने सभागार में उपस्थित सभी शिक्षकगणो एवं प्रतिभागियों को अपना धन्यवाद् ज्ञापन दिया।