Breaking News

नवागंतुक कुलपति डॉ. विजेंद्र सिंह ने संभाला पदभार, बैठक कर अधिकारियों को दिए आवश्यक निर्देश

कानपुर नगर। चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय कानपुर के नवागंतुक कुलपति डॉ. विजेंद्र सिंह ने आज पदभार संभाल लिया है। विश्वविद्यालय के सभी अधिकारियों, कर्मचारियों ने नए कुलपति का स्वागत किया। नए कुलपति ने सर्वप्रथम विश्वविद्यालय के सभी निदेशक, अधिष्ठाता एवं अन्य अधिकारियों के साथ बैठक कर विश्वविद्यालय में हो रहे शिक्षण, शोध एवं प्रसार कार्यों की गतिविधियों के बारे में जानकारी प्राप्त की। अधिष्ठाता छात्र कल्याण से छात्र-छात्राओं को मेस में दिए जा रहे भोजन के बारे में भी जानकारी प्राप्त की। इसी प्रकार से इटावा, लखीमपुर एवं कानपुर स्थित महाविद्यालयों के अधिष्ठाताओं से भी शिक्षण व छात्र-छात्राओं के बारे में प्रगति जानी तथा निर्देशित किया कि सभी अधिकारी विश्वविद्यालय हित में निष्ठा पूर्वक कार्य करें।

विश्वविद्यालय के मीडिया प्रभारी डॉ. खलील खान ने बताया कि बैठक उपरांत जापानी कंपनियों के वैज्ञानिकों को शोध हेतु दिए जा रहे दलीपनगर स्थित प्रक्षेत्र का भ्रमण किया। तत्पश्चात कृषि विज्ञान केंद्र पर स्थित किसानों हेतु विभिन्न इकाइयों जैसे प्राकृतिक खेती वर्मी कंपोस्ट इकाई मृदा परीक्षण प्रयोगशाला को भी देखा और दस्तावेजों का निरीक्षण किया। कल्याणपुर स्थित सब्जी अनुसंधान केंद्र का निरीक्षण किया तथा सब्जी उत्कृष्टता केंद्र को भी देखा और शोध व प्रसार कार्यों को और अधिक गतिशीलता के लिए निर्देशित भी किया। जिससे किसान अधिक लाभान्वित हो। इस अवसर पर निदेशक प्रसार एवं कुलसचिव डॉक्टर अरविंद कुमार सिंह, सह निदेशक प्रसार डॉ. पी.के. राठी, निदेशक सुधार विजय कुमार यादव, डॉ. डी.पी. सिंह, डॉक्टर आर.बी. सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

About rionews24

Check Also

एकल अभियान द्वारा आयोजित तीन दिवसीय संभागीय नैपुण्य वर्ग प्रशिक्षण हुआ संपन्न

कानपुर। एकल अभियान द्वारा आयोजित तीन दिवसीय संभागीय नैपुण्य वर्ग शुक्रवार को ओंकारेश्वर सरस्वती विद्या …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *