लखनऊ। रविवार देर रात इलेक्ट्रिक बस टाटमिल चौराहा हादसा मामले में बस चालक के खिलाफ थाना रेल बाजार में मुकदमा दर्ज किया गया है। मामले को लेकर पुलिस पूछताछ व अन्य विधिक कार्यवाही की जा रही है। वही हादसे का शिकार हुए घायलों का इलाज किया जा रहा है।
गौरतलब है कि रविवार देर रात अनियंत्रित इलेक्ट्रिक बस का शिकार हुए 6 लोगो की मौत हो गयी थी, वही कई अन्य लोग घायल हुए थे जिनका इलाज किया जा रहा है। हादसे का शिकार हुए हैलट हॉस्पिटल में भर्ती घायलों का हाल जानने पहुंची जिलाधिकारी कानपुर नगर नेहा शर्मा और अपर पुलिस आयुक्त आनंद प्रकाश तिवारी ने घायलों से बात कर चिकित्सकों से बेहतर ईलाज करने की हिदायत दिया।
पत्रकारों से बात करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि प्रशासन की तरफ से हर सम्भव मदद की जायेगी। उन्होंने कहा कि ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया गया है उसके खिलाफ कठोरतम कार्यवाही की जा रही है । जिलाधिकारी ने बताया कि बस ऑपरेशन प्राइवेट लिमिटेड द्वारा मृतकों के परिजनों को 5 लाख रुपये एवं गम्भीर रूप से घायल व्यक्तियों को एक लाख रुपये तथा घायल व्यक्तियों को 50 हज़ार रुपये की सहायता राशि दी जाएगी। वही अपर पुलिस आयुक्त आनन्द प्रकाश तिवारी ने हादसे को संवेदनशील और गंभीर बताते हुए कहा कि मामले को लेकर सुसंगत धाराओं में केस दर्ज किया गया है।