सुल्तानपुर। कमला नेहरु प्रौद्योगिकी संस्थान के सिविल इंजीनियरिंग विभाग में बुधवार को ‘3D कंक्रीट प्रिंटर ए न्यू इमर्जिंग कंस्ट्रक्शन टेक्नोलॉजी’ विषय पर प्रोफेसर शिवम श्रीवास्तव द्वारा 3D प्रिंटिंग के विभिन्न आयामों, महत्व एवं योगदान पर विशेष व्याख्यान दिया गया।
प्रोफेसर शिवम श्रीवास्तव ने बताया की 3 D कंक्रीट की सहायता से जटिल से जटिल भवन संरचनाओं को बिना किसी फॉर्म वर्क के कम समय में बनाया जा सकता है। इसके अलावा महत्वपूर्ण बिल्डिंग एवं घरों को 3 D कंक्रीट प्रिंटर द्वारा कुछ ही महीनों में बनाए जा सकते है। इस अवसर पर संस्थान के निदेशक प्रो० आर के उपाध्याय दारा विभिन्न विभागों एंव अभियांत्रिकी विधाओं के पारस्परिक सम्मलेन एंव इसके दूरगामी धनात्मक प्रभाव पर बल दिया गया। इस अवसर पर प्रो० शिवम श्रीवास्तव को प्रशस्ति पत्र प्रदान करते हुए निदेशक ने व्याख्यान की सराहना की।
विभागाध्यक्ष सिविल इंजीनियरिंग विभाग प्रो० यू० के० महेश्वरी दारा सभी सम्मानित संकाय सदस्यों एंव सभी आगंतुकों का कार्यक्रम में प्रतिभाग करने पर आभार व्यक्त किया गया। इस मौके पर डॉ० एम० के० गुप्ता, प्रो० एच० के० मिश्रा, प्रो० हर्ष विकम सिंह, प्रो एस पी कुटार, प्रो० बिपिन प्रजापति, प्रो० अनुपम वर्मा, प्रो एके चौहान, प्रो सुजीत अग्रवाल,प्रो० प्रदीप कुमार, प्रो अंबुज,प्रो रजनीश, प्रो० प्रत्युष, प्रो० पीयूष पाण्डेय आदि मौजूद रहे।