Breaking News

एक्जिट पोल के नतीजों पर आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता ने व्यक्त किया संदेह

लखनऊ। देश में लोकतंत्र का पर्व लोकसभा चुनाव 2024, एक जून को संपन्न हो गया। इस चुनावी समर में देश की बड़ी पार्टी भारतीय जनता पार्टी, कांग्रेस सहित आम आदमी पार्टी व अन्य क्षेत्रीय पार्टियों ने भाग लिया। लेकिन जो एग्जिट पोल में नतीजे बताए जा रहे हैं उनमें आप के वरिष्ठ प्रवक्ता अरुण चंदेल ने सन्देह व्यक्त किया है। चंदेल ने दावा किया है कि उत्तर प्रदेश व उत्तराखंड में सरकार से नाराजगी का लाभ इंडिया गठबंधन को मिला है। आप प्रवक्ता का कहना है की इंडिया गठबंधन को 295 सीटें मिल रही हैं, अगर फेर बदल न हो जैसा विपक्ष कि को संदेह है।
राष्ट्रीय प्रवक्ता /प्रभारी उप्र, वरिष्ठ नेता राज्य सभा सांसद संजय सिंह ने कहा कि एग्जिट पोल करने वाले बीजेपी को 700 सीटें भी दे सकते हैं. कुछ पाकिस्तान से, कुछ बांग्लादेश से, कुछ श्रीलंका से, कुछ नेपाल से और कुछ वर्मा से लाकर भी दे देंगे. पता नहीं 300 और 325 सीटें क्यों दे रहे हैं?

About rionews24

Check Also

आईआईटी कानपुर ने विकसित की भारत की पहली डेटोनेशन ट्यूब रिसर्च फैसिलिटी

कानपुर। भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान ने संस्थान की कम्बशन और प्रपल्शन प्रयोगशाला में डेटोनेशन ट्यूब रिसर्च …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *