Breaking News

अमौसी एयरपोर्ट: कस्टम विभाग ने दो तस्करों को किया गिरफ्तार, 45.17 लाख रुपए कीमत का सोना और चांदी बरामद

लखनऊ। अमौसी एयरपोर्ट पर मंगलवार को दुबई से आई फ्लाइट संख्या IX 1194 से उतरे दो तस्करों को कस्टम विभाग ने गिरफ्तार किया है। इनके पास से 949 ग्राम सोना और 353 ग्राम चांदी बरामद हुई है। कुल कीमत 45 लाख 17 हजार 834 रूपए है। गिरफ्तार आरोपियों में एक लखनऊ का तो दूसरा आरोपी देवरिया का रहने वाला है। एक ने मिक्सर ग्राइंडर के मोटर में ढाल बनाकर चांदी व सोना छिपा रखा था तो दूसरे ने ट्राली बैग में सोने की परत बनाकर उसे छिपाया था। दोनों तस्करों से पूछताछ की जा रही है।


तस्कर शॉर्ट टाइम के लिए गए थे दुबई
कस्टम विभाग की उपायुक्त निहारिका लाखा ने बताया कि दोनों तस्कर शॉर्ट टाइम के लिए दुबई गए थे। इनके पासपोर्ट की जांच में भी यह पुष्टि हुई है कि, यह पहली बार दुबई गए थे। देवरिया के रहने वाले तस्कर ने मिक्सर ग्राइंडर की मोटर के अंदर सोने को छोटे-छोटे टुकड़ों में सेट किया था। कस्टम टीम की चेकिंग में जब मिक्सी ग्राइंडर को स्कैन किया गया तो उसके अंदर सोना होने की पुष्टि हुई। वह 4 मार्च को दुबई गया जबकि दूसरा आरोपी लखनऊ का है। वह 8 मार्च को दुबई गया था। उपायुक्त ने बताया कि गिरफ्तार किए गए दोनों तस्करों ने पूछताछ में बताया कि उन्हें मिक्सर ग्राइंडर मशीन और फेस मसाज मशीन को किसी अन्य व्यक्ति को देने के लिए कहा गया था। किसको देने के लिए कहा गया था? इसकी जानकारी उन्हें नहीं दी गई थी। लखनऊ पहुंचने के बाद उन्हें नंबर व स्थान बता दिए जाने का आश्वासन दिया गया था।

About rionews24

Check Also

‘3D कंक्रीट प्रिंटर ए न्यू इमर्जिंग कंस्ट्रक्शन टेक्नोलॉजी’ विषय पर व्याख्यान का हुआ आयोजन

सुल्तानपुर। कमला नेहरु प्रौद्योगिकी संस्थान के सिविल इंजीनियरिंग विभाग में बुधवार को ‘3D कंक्रीट प्रिंटर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *