Breaking News

कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 : वेटलिफ्टिंग में विकास ठाकुर ने जीता रजत पदक

नई दिल्ली। कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में वेटलिफ्टिंग में भारत के विकास ठाकुर ने रजत पदक जीत लिया है। वह पुरुषों के 96 किग्रा भारवर्ग में दूसरे स्थान पर रहे। विकास ने देश को 12वां पदक दिलाया जबकि वेटलिफ्टिंग में आठवां पदक है। विकास ने स्नैच राउंड में 155 और क्लीन एंड जर्क राउंड में 191 किग्रा भार उठाया। इस तरह उन्होंने रजत जीतने के लिए कुल 346 किग्रा भार उठाया। 

समोआ के डॉन ओपेलोग ने स्नैच राउंड में 171 और क्लीन एंड जर्क राउंड में 210 किग्रा भार उठाया। इस तरह उन्होंने कुल 381 किग्रा भार उठाया। इस भार के साथ ओपेलोग ने राष्ट्रमंडल खेलों का रिकॉर्ड भी बनाया। 

विकास ने पहले प्रयास में 149 किग्रा भार उठाया। इसके बाद उन्होंने 153 और फिर 155 किग्रा भार उठाया। इस तरह स्नैच में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 155 किग्रा रहा। विकास ने इस राउंड के पहले प्रयास में 187 किग्रा भार उठाया। दूसरे प्रयास में उन्होंने अपने प्रदर्शन को सुधारा। उन्होंने 191 किग्रा भार उठा लिया। तीसरे प्रयास में विकास 190 किग्रा भार उठाना चाह रहे थे, लेकिन वह नाकाम रहे। इस तरह उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 191 किग्रा रहा। स्नैच और क्लीन एंड जर्क को मिलाकर उन्होंने 346 किग्रा भार उठा लिया।

About rionews24

Check Also

KNIT : अंतर्राष्ट्रीय श्रमिक दिवस पर हुआ संगोष्ठी का आयोजन

सुल्तानपुर। कमला नेहरु प्रौधोगिकी संस्थान के सिविल इंजीनियरिंग विभाग में अन्तर्राष्ट्रीय श्रमिक दिवस उत्साहपूर्वक मनाया …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *