Breaking News

पर्यावरण संरक्षण एवं मृदा सुधार हेतु बोझा प्रक्षेत्र पर होगा वृक्षारोपण : कुलपति डॉ डी.आर. सिंह

कानपुर। चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय द्वारा शनिवार को विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर विश्वविद्यालय के सभी विभागों, शोध निदेशालय,कृषि विज्ञान केंद्रों एवं बीज संवर्धन प्रक्षेत्र बोझा, दलीप नगर पर वृक्षारोपण कार्यक्रम किए गए। इस अवसर पर कुलपति डॉक्टर डी.आर. सिंह ने पीपल एवं मौलश्री के पेड़ लगाकर शुरुआत की। ज्ञात हो कि विश्वविद्यालय के अथक प्रयासों से वन विभाग के सहयोग से बीज संवर्धन प्रक्षेत्र बोझा दलीप नगर में लगभग 60 हजार  पौधों का वृक्षारोपण किया जाएगा। जिसके लिए तैयारी की जा रही है। जिसमें उसरीली एवं कृषि अयोग्य भूमि पर वृक्षारोपण कर प्राकृतिक ढंग से भूमि की उर्वरता बढ़ाई जाएगी तथा पर्यावरण को संरक्षित किया जाएगा।
विश्वविद्यालय के डॉ. खलील खान ने कहा कि हमें संकल्प लेना है कि ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाएं और जीवन बचाएं। उन्होंने अपने संदेश में कहा कि तालाब, नदी, पोखर को प्रदूषित ना होने दे। कूड़ा, कचरा डस्टबिन में फेंके। तथा प्लास्टिक व पॉलीथिन का प्रयोग बंद कर दें। इससे प्रदूषण पर नियंत्रण करने में मदद मिलेगी। इस अवसर पर निदेशक बीज एवं प्रक्षेत्र डॉक्टर रामाशीष यादव, सहायक निदेशक बीज एवं प्रक्षेत्र डॉ. अनिल सचान, निदेशक प्रसार /समन्वयक डॉ. ए.के. सिंह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

About rionews24

Check Also

KNIT : अंतर्राष्ट्रीय श्रमिक दिवस पर हुआ संगोष्ठी का आयोजन

सुल्तानपुर। कमला नेहरु प्रौधोगिकी संस्थान के सिविल इंजीनियरिंग विभाग में अन्तर्राष्ट्रीय श्रमिक दिवस उत्साहपूर्वक मनाया …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *