Breaking News

बेहतर कल के लिए जल प्रबन्धन की आवश्यकता : प्रो० हरेन्द्र गुप्ता

सुल्तानपुर। के०एन०आई०टी० में सिविल इंजीनियरिंग विभाग में मंगलवार को ‘हाइड्रोलोजिकल माडलिंग ऑफ रिवर बेसिन’ विषय पर एक विशेष व्याख्यान का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उदघाटन निदेशक डॉ. आर० के० उपाध्याय ने किया। डा० आर० के० उपाध्याय ने जल संसाधनों के समेकित प्रयोग पर ध्यान केन्द्रित करने पर बल दिया। इस अवसर पर विभागाध्यक्ष डा० यू० के० माहेश्वरी ने आये हुए सभी लोगों का स्वागत किया।

प्रो० हरेन्द्र गुप्ता ने विशेष व्याख्यान में जल प्रदूषण, जल समस्याओं एवं जल प्रबन्धन पर प्रकाश डाला। वर्तमान जल संकट की समस्या को गम्भीरता से लेते हुए वाटरशेड प्रबन्धन के लिए मृदा, वनस्पति एवं जल के उचित प्रबन्धन की आवश्यकता है। व्याख्यान के पश्चात निदेशक डा० आर० के० उपाध्याय एवं विभागाध्यक्ष डा० यू० के० माहेश्वरी ने प्रो० हरेन्द्र गुप्ता को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।

इस विशेष व्याख्यान कार्यक्रम में डा० एम० के० गुप्ता, प्रो० एच० के० मिश्रा, प्रो० वाई० के० चौहान, प्रो० अनुपम वर्मा, प्रो० रूचिन अग्रवाल, प्रो० प्रत्यूष, प्रो० राम आशीष प्रजापति, प्रो० शिवम श्रीवास्तव, प्रो० पीयूष पाण्डेय एवं अन्य उपस्थित रहे।

About rionews24

Check Also

भारत में हेल्थकेयर इनोवेशन में तेजी लाने के लिए आईआईटी कानपुर और ब्लॉकचेन फॉर इम्पैक्ट ने की साझेदारी

आईआईटी कानपुर और ब्लॉकचेन फॉर इम्पैक्ट ने भारत में हेल्थकेयर इनोवेशन में तेजी लाने के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *