Breaking News

महिलाओं के स्वावलंबन हेतु हस्त निर्मित सजावटी उत्पादों का तीन दिवसीय प्रशिक्षण हुआ आरम्भ

कानपुर नगर। चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के गृह विज्ञान महाविद्यालय के पारिवारिक संसाधन एवं प्रबंधन विभाग द्वारा आजादी के 75वें अमृत महोत्सव के अंतर्गत हस्त निर्मित सजावटी उत्पादों द्वारा महिलाओं का स्वावलंबन विषय पर तीन दिवसीय प्रशिक्षण को प्रारंभ किया गया। मंगलवार को कार्यक्रम के दूसरे दिन महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ. पी.के. उपाध्याय ने कहा कि इस प्रकार के प्रशिक्षण से महिलाएं जागरूक होंगी और वह आत्मनिर्भर बनेगी। कार्यक्रम में गृह विज्ञान की 35 छात्राओं एवं विश्वविद्यालय परिसर की 25 महिलाओं ने प्रशिक्षण में प्रतिभाग किया। प्रशिक्षण में महिलाओं एवं छात्राओं द्वारा रंग-बिरंगे बचे हुए ऊनी कपड़ों से पायदान तथा लकड़ी की चम्मचों से टोकरी बनाना सिखाया गया।इस कार्यक्रम में महिलाओ एवं छात्राओं ने रुचि पूर्ण ढंग से बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। अधिष्ठाता गृह विज्ञान ने महिलाओं के स्वावलंबन के लिए इस तरह के कार्यक्रम को उपयोगी बताया। तथा इसी तरह के कार्यक्रम को आगे बढ़ाने के भी निर्देश दिए। पारिवारिक संसाधन एवं प्रबंधन विभाग की प्रभारी डॉ रश्मि सिंह ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि इस तरह के कार्यक्रमों से छात्राओं को समाज की महिलाओं से जुड़ने की अवसर प्राप्त होंगे। कार्यक्रम का संचालन छात्रा कुमारी सुकृति ने किया। प्रशिक्षण कार्यक्रम के आयोजन में प्रभारी डॉ. रश्मि सिंह, डॉक्टर रीमा, डॉक्टर रागिनी दुबे एवं कुमारी वंशिका ने विशेष सहयोग किया। गृह विज्ञान संकाय की शिक्षिका डॉ. अर्चना सिंह सह प्राध्यापक, डॉ. रितु पांडे सहायक प्राध्यापक, डॉ. संगीता गुप्ता सहायक प्राध्यापक एवं वरिष्ठ सहायक पूजा सक्सेना, सुमन वर्मा, बबिता, सर्वेश पांडे, गीता देवी व सुशीला देवी कार्यक्रम में सम्मिलित रहे।

About rionews24

Check Also

भारत में हेल्थकेयर इनोवेशन में तेजी लाने के लिए आईआईटी कानपुर और ब्लॉकचेन फॉर इम्पैक्ट ने की साझेदारी

आईआईटी कानपुर और ब्लॉकचेन फॉर इम्पैक्ट ने भारत में हेल्थकेयर इनोवेशन में तेजी लाने के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *