Breaking News

वेब सिरीज़ ‘किसानियत’ बनी युवाओं के लिए प्रेरणा स्रोत

मुंबई। इन दिनों सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वेब सिरीज़ की धूम मची हुयी है। एक ओर जहां आज के दौर में क्राइम, सेक्स और गाली गलौच की भाषा किसी वेब सिरीज़ के आवश्यक तत्व बन गए हैं। वहीं एक साफ़ सुथरी, सामजिक, आर्थिक और मानवीय मूल्यों को दर्शाती हुयी एक पारिवारिक वेब सिरीज़ ‘किसानियत’ दर्शको को लुभा रही है। यह वेब सिरीज़ में आज के युवा को शहरी चका चौंध से दूर अपने गाँव में रह कर आधुनिक तकनीक से कृषि से जुड़े व्यवसाय को करने की प्रेरणा देती है। 

वेब सिरीज़ ‘किसानियत’ में कहानी का नायक शहर से इंजीनियरिंग की नौकरी छोड़ गाँव वापस आकर अपने मछली पालन के व्यवसाय को आधुनिक तरीके से करने का निश्चय करता है। तमाम विरोधों और मुश्किलों एवं अपने पिता के वैचारिक विरोध के बाद भी हिम्मत नहीं हारता। जो युवाओं के लिए प्रेरणा बनता है।  

इस वेब सिरीज़ के निर्माता अजय सिंह और निर्देशक प्रभात ठाकुर हैं। मुख्य भूमिकाओं में रवीश सिंह, एलीना खान और सुनील बाजपेयी विशेष रूप से प्रभावशाली रहे। 

यह वेब सिरीज़ townhall नामक प्लेटफार्म पर 30 रुपये के टिकट पर देखी  जा सकती है।

link : https://townhall.co/c/signin/-KISANIYAT-599849

About rionews24

Check Also

राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार घोषित, अल्लू अर्जुन को मिला सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार

नई दिल्ली। राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार 2023 (National Film Awards 2023) का गुरुवार को ऐलान किया …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *